Uttarakhand Cabinet Meeting : आज शाम सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कुल 30 से अधिक प्रस्ताव लाए गए थे जबकि उत्तराखंड की खेल नीति, आठ साल से बच्चों को खेलोों के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना समेत तमाम प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूर
कैबिनेट में 30 से अधिक मुद्दों पर हुई चर्चा
उत्तराखंड की खेल नीति को मिली कैबिनेट में मंजूरी
खिलाड़ियों को मिलेगी अब सभी सुविधाएं
भोजन माताओं के वेतन में वृद्धि की मिली मंजूरी
दो हज़ार से बढ़ाकर तीन हज़ार किया गया
पीआरडी जवानों के वेतन में 21 सों रुपए की बढ़ोतरी की मंज़ूरी
भूमि विनियमितीकरण को मंजूरी
पार्किंग को समस्या को देखते हुए मल्टी स्टोरी पार्किंग ,मल्टी कविकिंग पार्किंग बनाने का निर्णय
मेडिकल छात्रों के लिए 4 लाख से घटाकर 1 लाख 60 हज़ार रुपए मामले में कैबिनेट में लिए निर्णय
इसी वर्ष से लागू होगा मेडिकल फीस
बिजली के टॉवरों के तारो नीचे आने वाली ज़मीन का भी मिलेगा मुआवजा
होम स्टे की सब्सिडी को बढ़ाने का लिया है कैबिनेट में निर्णय
मेगा इंडस्ट्रियल एन्ड इन्वेस्टमेंट नीति लागू की गई
लीज़ लैंड पर भी होम स्टे खोलने की मिली कैबिनेट में अनुमति
एयरपोर्ट के बाहर भी मिलेगी विदेशी शराब
मेडिकल डिपार्टमेंट में दो वर्ष अनुभव प्रमाण पत्र के प्रावधान को किया खत्म