Weather Update : उत्तर भारत में लगातार बदलते मौसम के बीच रविवार से चटक धूप खिली हुई है। हालांकि बुधवार से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से बारिश होने का भी अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों पर हिमपात होगा। उत्तराखंड में मंगलवार से हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
Weather Update : फिर करवट बदलेगा मौसम
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप ठंड से फौरी राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्दी का सितम बरकरार है। मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
ये भी पढ़ें – रेप आरोपी बाबा राम रहीम 21 दिन के लिए आए जेल से बाहर, जेल प्रशासन ने दी फरलो की अनुमति