Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वोल्टेज इतना हाई हैं कि तमाम दिग्गज़ कैमरे के सामने अभद्र टिप्पणीयां देने से भी गुरेज़ नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया किच्छा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने। जब उन्होंने रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
राहुल गांधी पर हिमंता बिस्वा का आपत्तिजनक स्टेटमेंट
मिशन 2022 का सियासी बुखार राजनीतिक पार्टियों में इस कदर चढ़ा हुआ हैं कि वह एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलने के साथ-साथ अब पर्सनल टिप्पणीयां भी करने लगे हैं। ये हाल तब हैं जब वोटिंग के लिए मात्र 2 दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में कोई भी अपशब्द का इस्तेमाल करना पार्टियों के लिए घातक साबित हो सकता हैं। उधर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर bjp की टेंशन बड़ा दी हैं।
दअरसल उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला के प्रचार-प्रसार के दौरान बिस्वा ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की सेना पर विश्वास नहीं करते हैं यही वजह हैं कि वह बार-बार जवानों द्वारा किए गए कामों को लेकर सबूत मांगते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि क्या कभी राहुल गांधी से किसी ने उनके पिता को लेकर सबूत मांगे हैं।