Uttarakhand Election 2022 : मिशन 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना हैं ऐसे में प्रचार के आखिरी दिन यानी कि 12 फरवरी को पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम देवभूमि में चुनावी बिगुल फूंकने आ रहे हैं।
प्रचार के आखिरी दिन bjp भरेगी हुंकार
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही हैं वैसे वैसे मिशन 2022 के क्लाइमेक्स का वैट जनता के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां बेसब्री से कर रही हैं। इस बीच वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले सियाशी पिच पर लास्ट बैटिंग करने के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला हैं। दरअसल मिशन 2022 का खिताब अपने नाम दर्ज करवाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में 12 फरवरी को पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। बता दें कि रुद्रपुर में प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह धनौल्टी और सहसपुर में जनसभा करेंगे। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में जनसभा करने के साथ ही प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कोटद्वार, टिहरी और रुड़की में जनसभा करेंगे और प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील भी करेंगे।