Uttarakhand Breaking News : उत्तराखंड में आज क्या कुछ खास
1-देहरादून:-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा आज,
2 दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,
दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना,
उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे संवाद,
रात्रि विश्राम भी मुख्यमंत्री का रहेगा दिल्ली में,
2-देहरादून:-
उत्तराखंड विधानसभा का द्वितीय सत्र होगा आहूत,
आगामी 7 जून से भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का सत्र,
धामी सरकार का होगा गैरसैण भराड़ीसैंण में पहला बजट सत्र।
राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए गैरसैंण में ही डाले जा सकते हैं वोट।
7 जून से आहूत किए जाने वाले गैरसेंड भराड़ीसैंण में बजट सत्र को लेकर राजभवन की मंजूरी मिलनी बाकी।
3 देहरादून –
बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक ने रखी मांग,
विधानसभा अध्यक्ष से रखी मांग,
देहरादून नहीं मुझे टिहरी में दिया जाय आवास,
टिहरी है मेरी विधानसभा – मेरी कर्मस्थली, -किशोर
बीजेपी विधायक ने कहा मुझे निवास देहरादून के स्थान पर मेरे विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत नई टिहरी में आंवटित किया जाय,
4-देहरादून –
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर नही थम रहा मौत का सिलसिला,
अब तक चारो धामों में हो चुकी है 51 लोगों की मौत,
केदारनाथ धाम की यात्रा में हो चुकी है अब तक 21 यात्रियों की मौत,
बद्रीनाथ धाम में 10 लोगो की हो चुकी है मौत,
यमुनोत्री धाम में 16 यात्री गंवा चुकी अपनी जान,
गंगोत्री धाम में भी 4 यात्रियों की हो चुकी मौत,
5-देहरादून
पानी की किल्लत को लेकर राजधानी देहरादून में लोगों ने किया प्रदर्शन।
नेहरू कॉलोनी जल संस्थान मुख्यालय में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन।
क्लेमेंटटाउन, मोहब्बेवाला क्षेत्र में लगातार हो रही है पानी की किल्लत।
लेकिन विभागीय अधिकारी पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में हो रहे हैं नाकाम।