Cng Auto DEhradun:देहरादून की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे 250 नए सीएनजी ऑटो, परिवहन विभाग ने ऑटो खरीदने की दी मंजूरी

देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ेंगे। जिन लोगों ने इसके परमिट के लिए आवेदन किया था, परिवहन विभाग ने उनको ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। दून में कई साल से ऑटो के परमिट बंद थे। पिछले साल संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने नए सीएनजी ऑटो के 250 परमिट देने का फैसला लिया था। इसके लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। सभी परमिट के लिए आवेदन मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अब ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। 31 मार्च तक ऑटो खरीदना होगा। इसके बाद परमिट जारी किए जाएंगे। सीएनजी ऑटो चलने से दून में वाहन प्रदूषण भी कम होगा। आरटीए ने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में नए सीएनजी ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में ऑटो के 300 और ऋषिकेश में 150 परमिट दिए जाने हैं। ऑटो का परमिट कॉन्टेक्ट कैरिज होता है, जो शहर के केंद्र बिंदू यानी घंटाघर से 25 किमी के दायरे में चलाया जा सकता है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि नए लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सुनील शर्मा, आरटीओ (प्रशासन) देहरादून ने बताया कि नए सीएनजी ऑटो के जीजी परमिट के लिए आवेदन आ चुके हैं, सबको नया ऑटो खरीदने के लिए सेंशन लेटर दे दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नए ऑटो सड़क पर उतरेंगे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virendra pokhriyal On Nikay Chunav:नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल का दावा, जनता का मिलेगा आशीर्वाद

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है वहीं देहरादून मेयर पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने दावा किया कि कड़ी टक्कर के साथ इस चुनाव में उनकी जीत […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में