Allegation Of Corruption : सुराज सेवा दल ने ऊर्जा निगम में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए ऊर्जा निगम के MD के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने ऊर्जा निगम और पिटकुल के एमडी अनिल कुमार यादव को भ्रष्टाचार करार दिया है। रमेश जोशी का कहना है कि अनिल पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Allegation Of Corruption : MD ने लगाया करोड़ों रूपयों को ठिकाने—रमेश
सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि अनिल कुमार एक ही व्यक्ति की कंपनी को चार-चार काम दे रहे हैं जबकि एक ही परिवार और उसके रिश्तेदार को कंपनी में अलग-अलग दिखाकर काम किया गया और इतना ही नहीं करोड़ों रूपए को ठिकाने भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं लेकिन सरकार द्वारा उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा रहा है और न ही ऐसे भ्रष्टाचार की सीबीआई, एसआईटी या विजिलेंस से जांच करवा रही है।
Allegation Of Corruption : उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम में ऐसे भ्रष्टाचारियों की बदौलत ही आज प्रदेशवासियों को बिजली महंगी मिल रही है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अनिल यादव के दो जगह एमडी बनने से वह पिटकुल और ऊर्जा निगम दोनों जगहों पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं और उत्तराखंड के करोड़ों रूपए को ठिकाने लगाने का काम कर रहे है।
ये भी पढ़ें –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा, शांतिकुंज प्रमुख से की मुलाकात