GST Rates Hike : देश में पहले से महंगाई की मार झेल रहे आम जनता पर अब महंगाई का डबल अटैक हुआ है। केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर टैक्स के रेट्स में बदलाव किया है जिसके चलते अब जनता को कई सारे सामान पर ज्यादा जीएसटी चुकानी पड़ेगी। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले ने जहां आम आदमी के इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर टैक्स रेट बढ़ा दिया है तो कई सामानों पर मिल रहे जीएसटी छूट को खत्म करने का भी निर्णय लिया है।
GST Rates Hike : नई दरें हुई लागू
आज से रोजमर्रा की तमाम वस्तुएं हुई महंगी
पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर लगेगा 18 फीसदी जीएसटी
नारियल पानी पर लगेगा 12 फीसदी जीएसटी
फुटवेयर के कच्चे माल पर 12 फीसदी GST की नई दरें होंगी लागू
एटलस समेत मानचित्र और चार्ट पर लगेगा 12 फीसदी शुल्क
अनलेबल, अनब्रांडेड और अनपैक्ड प्रोडेक्ट रहेगा जीएसटी मुक्त
प्रतिदिन एक हजार रूपए से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स
आईसीयू को छोड़कर 5,000 रूपए प्रति दिन से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराया पर लगेगा5 फीसदी टैक्स
GST Rates Hike : सोलर वॉटर हीटर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा
मछली, पनीर, दही, शहद, लस्सी, सूखा सोयाबीन जैसे उत्पाद पर लगेगा पांच प्रतिशत जीएसटी
गेहूं और अन्य अनाज और मुरमुरे पर भी लगेगा पांच प्रतिशत टैक्स
धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू,प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक, पेंसिल शार्पनर, ड्राइंग, एलईडी लैंप पर लगेगा 18 फीसदी जीएसटी
ये भी पढ़ें : देश के नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग जारी, उत्तराखंड में 70 विधायक कर रहे अपने मत का प्रयोग