देहरादून में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड के कॉलेजों के छात्रों से सुझाव लिए जाएंगे। जिसके लिए उत्तराखंड यातायात पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है । उत्तराखंड पुलिस यातायात महानिदेशक अरुण मोहन जोशी ने बताया की इसके लिए विभिन्न कॉलेजों के 200 छात्र- छात्राओं को एसपी ट्रैफिक और सीओ ट्रैफिक द्वारा चिन्हित किया गया है , जो इसके लिए सक्षम है । इसकी मदद से देहरादून के मौजूदा बुनियादी ढाँचे के अनुसार उसकी क्षमता का आंकलन करके एक बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए जाने को लेकर सुझाव मिल सकेंगे । जिससे भविष्य में देहरादून के बढ़ते ट्रैफिक दवाब की व्यवस्था पूर्व से ही की जा सके ।