Raksha Bandhan 2022 : रक्षा बंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों की इस त्योहार को लेकर कन्फ्यूजन भी अधिक बड़ती हुई दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ भाई-बहन के प्रेम के प्रतिक इस त्योहार को मनाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो वहीं इस साल त्योहार के दिन भद्रा के पड़ने के बाद लोगों के मन में असमजंस की स्थिति भी पैदा हो गई है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे है रक्षा बंधन को सेलिब्रेट करने की सही डेट जिससे आपको न कन्फ्यूजन होगी और न ही किसी तरह का डर होगा।
Raksha Bandhan 2022 : 11 अगस्त को मना सकते है त्योहार
इस साल रक्षाबंधन के दिन और डेट के कन्फ्यूजन के बीच 11 अगस्त को त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिषों का साफ तौर पर कहना है कि रक्षाबंधन का त्योहार इस साल गुरूवार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा। बता दें कि रक्षाबंधन का शुभ पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाने की परंपरा है।
Raksha Bandhan 2022 : उधर इस साल 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहेगा लेकिन ज्योतिषों ने कहा है कि पाताल लोक में होने के चलते भद्रा का साया मान्य नहीं होगा और न ही इससे धरती पर होने वाले शुभ कार्य बाधित होंगे। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा
ये भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी की फिसली जुबान, राहुल गांधी पर कर दी ये अभद्र टिप्पणी