Agniveer Bharti 2022 : उत्तराखंड में आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती का आगाज हो गया है। कोटद्वार में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में जोश हाई देखने को मिला। विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लेते हुए इस रैली की सराहना की। तो वहीं कुछ युवा रैली को लेकर निराश भी दिखाई दिए।
Agniveer Bharti 2022 : कई युवाओं ने लगाएं आरोप
शुक्रवार को कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस भर्ती को लेकर जहां कुछ युवा काफी खुश नजर तो वहीं कुछ असफल युवाओं ने अनियमितता का आरोप भी लगाया। निराश युवाओं ने भर्ती में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मानक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर रखी गई थी जबकि 165 सेंटीमीटर से ज्यादा हाईट वालों को ही भर्ती में लिया जा रहा है।
Agniveer Bharti 2022 : उन्होंने कहा कि एक बार में 300 अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है जिसमें से मात्र 8 से 10 अभ्यर्थी को ही लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए वह बड़ी आशा के साथ आए थे लेकिन यहां पर आने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी है। बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखंड में 1, 08, 000 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में नाव में मिले AK 47 समेत कई हथियार, जिले में हाई अलर्ट जारी