EX Couples Entry In Karan Birthday Bash : कहते है प्यार किसी का मोहताज़ नहीं होता लेकिन जब वहीं प्यार आपका एक्स बन जाए और आपका उससे सामना हो जाए तो अच्छे खासे लोगों के भी पसीने छूट जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ करण के बर्थडे पार्टी में भी। जब कई एक्ट्रर के EX इस पार्टी में शामिल हुए और उनका अपने एक्स लवर्स से सामना हुआ।
EX Couples Entry In Karan Birthday Bash : पार्टी में पहुंचे थे ये सितारे
बुधवार को करण जौहर ने अपना 50 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की तो इस पार्टी में खास बात ये रही कि कई बॉलीवुड हसतियों के EX ने पार्टी में शामिल होकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल करण की पार्टी बॉलीवुड के कई एक्स कपल्स से भरी हुई थी। इस पार्टी में करीना कपूर और शाहिद कपूर अपने पार्टनर्स के साथ पहुंचे थे जो कभी फेमस कपल कहलाया करते थे।
EX Couples Entry In Karan Birthday Bash: बॉलीवुड के भाई सलमान खान का सामना अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय से हुआ जो अपने पति अभिषेक बच्चन संग आई थी। तो वहीं रणवीर सिंह का सामना एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से हुआ जबकि अभिषेक बच्चन की एक्स रानी मुखर्जी भी इस पार्टी में शामिल हुई थी। इनके अलावा और भी कई सेलेब्स थे जिनके एक्स इस पार्टी में मौजूद रहे हालांकि अब ये सभी लोग अपनी लाइव इनजाय कर रहे है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन