Drunkards Catwalk In Bhopal मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबी कैटवॉक करते हुए नजर आएंगे। शराबियों को ये कैटवॉक कोई और नहीं बल्कि पुलिस करवाएगी। भोपाल में पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों के लिए सड़क पर अनोखी जांच शुरू करने जा रही है।
लंबी लकीर पर चलेंगे शराबी
भोपाल में शराबियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अनोखी जांच शुरू करने जा रही है। भोपाल की सड़कों पर आगामी दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों को पुलिस कैटवॉक कराएगी। भोपाल पुलिस का कहना है कि फैसला लिया गया है कि शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की 10 फीट लंबी लकीर पर चलना होगा ताकि पता चल सके कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है कि वह किस हद तक शराब के नशे में चूर है।