Hijab Ban : हिजाब बैन को लेकर जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो वही दूसरी तरफ सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील हुजैफा अहमदी ने दावा किया कि कर्नाटक HC के फैसले के बाद 17 हजार छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया है। वकील ने कहा कि स्कूल से ड्रॉप आउट हिजाब पर रोक लगाने के बाद हुआ है।
Hijab Ban : मुस्लिम छात्राओं पर दिखा असर
SC में सुनवाई के दौरान वकील हुजैफा ने इस बात में भी जोर देते हुए कहा कि 17 हजार छात्राओं ने न सिर्फ स्कूल ड्राप आउट किया है बल्कि वह लोग परीक्षा में भी नहीं बैठ पाई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि HC के फैसले के बाद कई छात्राएं स्कूली शिक्षा से भी वंचित हो गई है।
Hijab Ban : वकील अहमदी ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि किसी के हिजाब पहनना दूसरों को गलत कैसे लग सकता है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य का काम विविधता को प्रोत्साहित करना है न कि प्रथाओं पर रोक लगाने का।
ये भी पढ़ें : स्कूल की बाथरूम की छत गिरने से मचा हड़कंप, हादसे में छात्रा की हुई मौत