Birthday Celebration In Cremation : हमेशा कहा जाता है की किसी भी चीज की अति होना नुकसानदायक साबित हो सकता है। खासकर अंधविश्वास, कई लोगों पर अंधविश्वास इस कदर हावी हो जाता है की वह सही गलत में फर्क नहीं समझ पाते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैला रहे है। महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने अंधविश्वास के खिलाफ मैसेज देने के लिए शमशान घाट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
Birthday Celebration In Cremation : महाराष्ट्र की कहानी
महाराष्ट्र के पुणे में 54 साल के गौतम ने अपना जन्मदिन शमशान घाट में मनाया। शनिवार की रात माहणे शमशान घाट में जश्न का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान गौतम ने शमशान घाट में न सिर्फ केक काटा बल्कि खाने पीने का भी अरेंजमेंट किया गया। गौतम ने बर्थडे पार्टी में मेहमानों को बिरयानी खिलाई। गौतम का कहना है की समाज में ऐसे अंधिविश्वास के सामने खड़े होकर विरोध करना चाहिए ताकि लोग जागरूक हो सकें।
Birthday Celebration In Cremation : उन्होंने कहा की वह लोगों को मैसेज देना चाहते है की समाज में भूत प्रेत नहीं होते है हमें सिर्फ भगवान पर भरोसा करना चाहिए। उधर गौतम का ये शमशान घाट पर अनोखा बर्थडे सेलिब्रेट करना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे है।