Cheetah In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 72 वें जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी ने 70 साल बाद भारत में चीतों की वापसी करा दी है। पीएम ने नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क पर छोड़ा है और खुद इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है।
Cheetah In India : देश को मिला नया मेहमान
देश की धरती पर नए मेहमान आ गए है। पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट चिता का उद्घाटन करते हुए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लंबे इंतजार के बाद चीतों की वापसी हुई है इसके लिए वह नामीबिया की सरकार का धन्यवाद करते है। जिनकी वजह से 70 साल बाद भारत को चीते मिल पाए है।
Cheetah In India : उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा है कि 1952 में देश से चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब देश नई ऊर्जा के साथ उनके पुनर्वास में जुट गया है। बता दें कि देश की जमीन पर अब चीते आबाद होंगे। नामीबिया से स्पेशल चार्टेड फ्लाइट से भारत में चीतों को लाया गया। जिसके बाद फिर पीएम मोदी ने नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की TShirt के बाद अब सुर्खियों में आरुषि निशंक का ब्रांडेड bag, कांग्रेस बोली अब इन्हें क्या बोलोगे