Uber Eats Robot Food Delivery : अक्सर अपने रील लाइफ यानी की कई फिल्मों में रोबोट को देखा होगा लेकिन अब रियल लाइफ में भी इसका इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ने लगा है। एक कंपनी ने लोगों के घर चुटकियों में खाना पहुंचाने के लिए रोबोट का उपयोग किया है।
Uber Eats Robot Food Delivery : फिल्मी स्टाइल में पहुंचा रहे खाना
Uber Eats ने एक धांसू सर्विस की शुरूआत की है। कंपनी ने रोबेटोट्स को डिलीवरी का जिम्मा सौंपा है ताकि लोगों तक आसानी और फिल्मी स्टाइल में खाना पहुंच सके। Uber Eats ने रोबोट से खाने की डिलीवरी सर्विस फ्लोरिडा के मियामी में शुरू की है। कंपनी ने रोबिटिक्स फर्म Cartken के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके बाद रोबोट ही यूजर्स के खाने को ऑटोमेटेड डिलीवर करते है।
Uber Eats Robot Food Delivery : दोनों कंपनियों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया है लेकिन अभी सिलेक्टेड मर्चेंट के साथ ही चुनिंदा जगहों पर रोबोटिक सर्विसिस दी जा रही है।