UKSSSC Santosh Badoni Removed : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ जो सचिव 700 पदों पर भर्तियां निकालने की बात कर रहा था अब उसी सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से अवमुक्त कर दिया है।
UKSSSC Santosh Badoni Removed : भगवान भरोसे 700 पद
आखिरकार सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी पर बड़ा फैसला लेते हुए बडोनी को आयोग के सचिव पद से हटा दिया गया है। शासन की तरफ से इस संबंध में सचिव शैलेश बगोली ने आदेश भी जारी कर दिए है और अब बडोनी के जगह सचिव पद की जिम्मेदारी सुरेंद्र सिंह रावत को दी गई है।
UKSSSC Santosh Badoni Removed : बता दें कि हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही आयोग लगातार विवादों के घेरे में है। इस मामले को लेकर एसटीएफ आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर आयोग के सचिव को लेकर तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी जिसके बाद अब उन्हें सचिव पद से हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : देश भक्ति के रंग में डूबी बाबा केदार की नगरी, भक्तों के जयघोष से गुंजायमान हुआ केदारनाथ