Benefits Of Buttermilk : आजकल इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने खान—पान का खास ध्यान नहीं रख पाते नतिजन उन लोगों की इम्यूनिटी पावर भी वीक होने लगती है। खासकर की गर्मियों में इम्यूनिटी वीक होना कई लोगों के लिए आम समस्या बन जाती है। गर्मी में न ही ज्यादा खानें का मन करता है और कई बिमारियों से सामना भी करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते है वो भी सिर्फ खाली पेट की इस ड्रिंक से।
Benefits Of Buttermilk : खाली पेट पीएं छाछ
दही लस्सी और छाछ को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है इसलिए गर्मियों के दिनों में छाछ य फिर लस्सी पीने की सलाह दी जाती है। छाछ में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी होते है। ऐसे में सुबह खाली पेट छाछ का सेवन करने से पाचन को बेहतर बनाने के साथ ही हड्डियों को मजबूत किया जा सकता है।
Benefits Of Buttermilk : छाछ पीने के ये फायदें
1.एसिडिटी की प्रोबलम के लिए छाछ बेहद फायदेमंद होता है। छाछ में काला नमक और जीरा मिलाकर पीने से एसिडिटी में आराम मिल सकता है और पाचन प्रक्रिया आसानी से हो जाती है।
2.छाछ पेट में ठंडक पहुंचाने और पाचन को बेहतर रखने में मदद करता है इसलिए सुबह खाली पेट छाछ का सेवन करें।
3.छाछ में विटामिन सी भरपूर मात्र में होता है जो कि Immunity को मजबूत करने के लिए काफी उपयोगी है।
4.छाछ पीनें से हड्डियां मजबूत होती है क्योंकि छाछ दही से बना होता है जो कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है।
ये भी पढ़ें : इस धर्मगुरू के बयान से मचा बवाल, शादी से पहले संबंध न बनाने को बताया प्यार की निशानी