NEWater Beer : इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में थकान मिटाने और मूड़ फ्रैश करने के लिए अक्सर लोग शराब और बीयर का सहारा लेते है। लेकिन जब आपको पता चले कि मॉरकेट में अब पेशाब वाली बीयर भी मिलने लगी है तो क्या आप उसे पीना चाहेंगे।
NEWater Beer : न्यूब्रू नामक बीयर हुई लॉन्च
सिंगापुर को इस समय पानी की कमी से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सिंगापुर में एक शराब की भठ्ठी ने न्यूब्रू नामक बीयर लॉन्च की है जो की सीवेज के पानी से बीयर बनाई जा रही है जिसमें इंसनों का पेशाब और मल बह रहा है। ख़बरें है कि न्यूब्रू बीयर लगभग 95 प्रतिशत न्यूवाटर से बनी है। जिसमें सुरक्षित पेयजल के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया गया है और साथ ही बीयर बनाने के लिए उपयोग करने के लिए पूरी तरह से फिल्टर किया गया है। इसका मकसद देश की पानी की समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
बता दें कि सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक में एक जल सम्मेलन के संयोजन के साथ राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी और स्थानीय शिल्प बियर ब्रूवरी द्वारा न्यूब्रू को 8 अप्रैल को लॉन्च किया गया। SIWW के प्रबंध निदेशक रयान यूएन का कहना है कि पानी को दोबारा यूज करने और रिसाइकल करने के उद्देश्य से न्यूब्रू सिंगापुर की सबसे हरी बियर है।
ये भी पढ़ें : सुर्खियों में हरदा का गढ्ढा, चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठकर लूट रहे वाहवाही