Mumbai Cruise Drugs Case : मुबंई क्रूज ड्रग्स केस का मामला एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है। जहां इस केस में एनसीबी ने बॉलीवुड किंग शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। तो वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारी समीर वानखेड़े पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ख़बरें है कि सरकार ने वानखेड़े पर कार्रवाई की अनुमति दे दी है। ऐसे में समीर वानेखेड़े के खिलाफ सही तरीके से जांच न करने पर शिकंजा कसा जा सकता है।
Mumbai Cruise Drugs Case : फर्जी प्रमाण पत्र पर होगी वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई
NCB के डीजी एस.एन प्रधान का कहना है कि ड्रग्स केस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी सक्षम अधिकारी से मुंबई एनसीबी के अधिकारी रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान मामले में खराब जांच के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
Mumbai Cruise Drugs Case : इसके अलावा सरकार वानखेड़े के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में पहले से ही कार्रवाई कर रही है। बता दें कि NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारकर आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन को बाद में जमानत मिल गई थी लेकिन अब उन्हें NCB ने क्लीन चिट दे दी है और सही तरीके से जांच न करने पर समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : बीयर के शौकीनों को लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका, लॉन्च हुई पेशाब वाली बीयर, क्या करना चाहेंगे ट्राय!