38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में आज खेल मंत्री रेखा आर्या ने योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा को योगासन की मेजबानी करने का अवसर मिलना गर्व की बात है। खेल मंत्री ने कहा कि देशभर से आए खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से जरूर परिचित होना चाहिए।
चार फरवरी तक चलने वाली योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड, गुजरात, और महाराष्ट्र सहित 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिनमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं।