Fake Notes Circulating : दिल्ली के बाजार में घूम रहे 2 करोड रुपये से ज्यादा के नकली नोट, पकड़े गए तस्करों ने किया खुलासा

Fake Notes Circulating

Fake Notes Circulating : दिल्ली के बाजार में दो करोड रुपये से ज्यादा के जाली नोट 2000 रुपये की शक्ल में घूम रहे हैं. स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए जाली नोटों के दो तस्करों ने यह खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह पांच साल से बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोट लेकर दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. यह सभी जाली नोट दो हजार रुपये के हैं.

Fake Notes Circulating : पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़

Fake Notes Circulating

रात के समय वहां बैग लेकर खड़े शख्स की पहचान मुखबिर ने फिरोज शेख के रूप में की. कुछ देर बाद वहां पर मुफज्ज्ल शेख आया. फिरोज शेख ने यह बैग जैसे ही उसे दिया, उसी समय पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके बैग से आठ लाख रुपये के जाली नोट मिले. यह सभी नोट दो-दो हजार रुपये के थे. इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है. फिरोज शेख ने पुलिस को बताया कि वह मुर्शिदाबाद निवासी सलाम से नोटों की खेप लेकर आया था.

यह रकम वह दिल्ली में सप्लाई करने के लिए लाए थे. वह बीते पांच साल से जाली नोटों की तस्करी कर रहे हैं. सलाम भारत बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोटों की खेप लेता है. वह एक लाख रुपये के जाली नोट 30,000 रुपये में लेते हैं और उसे आगे 40 से 45 हजार में बेचते हैं. अब तक वह दो करोड़ से ज्यादा रुपये के जाली नोट दिल्ली में दो साल के भीतर खपा चुके हैं.

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर आखिर क्यों झलकी हरीश रावत की पीड़ा, कौन है पार्टी का मगरमच्छ जिसने किए हरदा के रास्ते ब्लॉक

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress High Command Summoned : कांग्रेस के भीतर तेज हुई हलचल, हाईकमान ने इन वरिष्ठों को किया दिल्ली तलब

Thu Dec 23 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Congress High Command Summoned :  चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। जहां एक और कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी के भीतर सब ठीक होने की बात करते […]
Congress High Command Summoned :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में