Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ यात्रा में लगातार हो रही घोड़े-खच्चर की मौत के मामले में अब जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर संचालित करने वाले दो खच्चर स्वामियों पर पशु क्रूरता के तहत FIR दर्ज की है। बताया जा रहा है कि एक खच्चर के बीमार होने के बावजूद भी उस पर यात्री को ढुलावाया जा रहा था जबकि दूसरे खच्चर पर क्षमता से अधिक भार ले जा रहा था जिसके चलते दोनों खच्चर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी ने लिया मामले का संज्ञान
केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े-खच्चरों की मौत होने के बाद उन्हें सही ढंग से न दफनाने के मामले का भी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संज्ञान लिया है। डीएम का कहना है कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Chardham Yatra 2022 : इसके साथ ही पशु मालिक की ओर से मृत जानवर को उचित तरीके से न दफनाने पर संबंधित पशु मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने भरा नामांकन, पार्टी का जताया आभार