हरियाणा में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई और दूसरी बार नायब सिंह सैनी को हरियाणा की सत्ता की कमान सौंप। नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही तमाम केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य राज्यों के सीएम हिस्सा बने। नायब सिंह सैनी को हरियाणा के सीएम बनने पर उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तमाम दिग्गज नेताओं ने नायब सिंह सैनी को बधाई दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को देवभूमि व अपनी ओर से बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है, उसका निश्चित तौर पर हरियाणा को लाभ मिलेगा और जो हरियाणा के लिए केंद्र व राज्य की धारणा है वह धरातल पर उतरे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के समय में हरियाणा का चौमुखी विकास होगा।
Next Post
Bjp Kedarnath Election Pannel:केदारनाथ उपचुनाव को लेकर एक्टिव मोड में बीजेपी, संसदीय बोर्ड को भेजा प्रत्याशियों के नामों का पैनल
Thu Oct 17 , 2024