दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोर लगाए हुए है। कई दिनों से सीएम दिल्ली में डेरा जमाए हुए है और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है। सीएम धामी एक दिन में कई जनसभाएं कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे है। ऐसे में सीएम ने आज भी दिल्ली में कई जनसभाएं करते हुए जनता से भाजपा के समर्थन में वोट मांगे।
सीएम ने दिल्ली में लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित है।
सीएम धामी ने दिल्ली में मटियाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संदीप सेहरावत जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को मतरूपी आशीर्वाद देने की अपील की। इस अभूतपूर्व जनसमर्थन के लिए मटियाला विधानसभा के क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार!
सीएम ने आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में जिन राज्यों में भी डबल इंजन की सरकार है वहां तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार करने में ही तेजी दिखाई है। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में यहाँ की जनता भ्रष्टाचारियों को नकारते हुए ‘विकास का कमल’ खिलाएगी।
सीएम ने दिल्ली में विधानसभा क्षेत्र द्वारका में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन राजपूत के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में बड़ी संख्या में आई सम्मानित जनता से मिले प्रेम, स्नेह व आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।
सीएम ने कहा दिल्ली की राष्ट्रवादी जनता अब आम आदमी पार्टी के असली चेहरे को पहचान चुकी है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और सनातन विरोध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे के साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता-जनार्दन ऐसी पार्टियों की जमानत जब्त करवाते हुए भाजपा को विजयी बनाएगी।
सीएम ने दिल्ली में रिठाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Kulwant Rana MLA के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में देवतुल्य जनता का उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन यह परिलक्षित कर रहा है कि दिल्ली में कमल खिलना तय है।