Hijab Controversy In Karnataka : हिजाब विवाद पर बढ़ा तनाव, सरकार ने 3 दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के दिए आदेश

Hijab Controversy In Karnataka :

Hijab Controversy In Karnataka : हिजाब विवाद  के चलते कर्नाटक में सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन बंद रहेंगे. राज्‍य के सीएम बसवराज बोम्‍मई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. सीएम ने ट्वीट किया कि शांति और सद्भाव बहाल बनाए रखने के लिए उन्‍होंने सभी हाई स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सवाल उठाते हुए उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच महिलाओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर आज सुनवाई की, यह सुनवाई  बुधवार को भी जारी रहेगी.कोर्ट ने स्‍टूडेंट और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जस्टिस कृष्‍णा श्रीपाद ने कहा, ‘इस अदालत को जनता की बुद्धिमता पर पूरा भरोसा है और इसे उम्‍मीद है कि इसका ध्‍यान रखा जाएगा.’

Hijab Controversy In Karnataka : शिवमोगा शहर में दो दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई.

उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. पथराव की एक घटना बगलकोट के राबकावी बनहट्टी में हुई, जहां कुछ छात्रों ने परिसर में घुसने की कोशिश की.

Hijab Controversy In Karnataka :लेकिन उन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर कर दिया. बताया जाता है कि घटना में कुछ छात्र और शिक्षक घायल हो गये. इसी तरह की घटना शिवमोगा जिले में भी होने की सूचना है. वहां छात्रों सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. मंगलवार को शिवमोगा शहर में दो दिनों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई.

ये भी पढ़ें – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा कल

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP Manifesto Released : उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, 3500 गांवों के लिए विशेष योजना के साथ सख्त भू कानून लाने की कही गई बात,

Wed Feb 9 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it BJP Manifesto Released : विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को भाजपा ने अपना दृष्टि पत्र जारी किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दृष्टि पत्र जारी किया गया। इस दृष्टि पत्र […]
BJP Manifesto Released

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में