
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच हाईकोर्ट ने सरकार को बड़ा झटका दिया है नैनीताल हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है हाईकोर्ट ने चुनाव के ऐन वक्त में रिजर्वेशन पर स्थिति साफ न होने की वजह से चुनाव पर रोक लगाई है। जिसे धामी सरकार को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि 21 जून को अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान भी हो गया था और प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई थी.इतना हीं नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में होना था. पहले चरण के लिए मतदान 10 और दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होना था, जबकि मतगणना 19 जुलाई को होनी थी. लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद अब 10 व 15 जुलाई को मतदान नहीं होगा.

