Manish Sisodia Court Extend दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में सिसोदिया अब तिहाड़ जेल में होली मनाएंगे।
केजरीवाल ने घेरा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने कोर्ट से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा की हम पुलिस हिरासत नहीं मांग रहे है लेकिन भविष्य ने इसकी मांग करते थे क्योंकि आरोपी का आचरण सही नहीं हैं। सीबीआई ने सिसोदिया पर कार्यवाही को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल का कहना है की किसी देश के पीएम को राष्ट्र के लिए पिता समान माना जाता है लेकिन केंद्रीय एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर गैर भाजपा दलों में दरार पैदा करने के साथ ही राज्यों में उनकी सरकारों को गिराना पीएम मोदी की कार्यशैली बन गया है।