India Creates History On Vaccine : कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत ने इतिहास रच दिया है। देश ने रविवार को 200 करोड़ से अधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं टीकाकरण की बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर उन्हें देश पर गर्व है।
India Creates History On Vaccine : पीएम ने दी बधाई
भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 546 दिनों में कोविड वैक्सीन डोज का आंकड़ा 200 करोड़ की संख्या को पार करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि मंत्रालय ने एक दिन पहले टीके को लेकर कुछ अहम जानकारियां देते हुए कहा है कि शनिवार रात दस बजे तक 18 से 59 आयु के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दे दी गई है और जिनमें से ज्यादातर लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे 75—दिवसीय टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत टीके की खुराक लगी है।
India Creates History On Vaccine : उन्होंने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा पहुंच गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 60 वर्ष से अधिक लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी गई है जबकि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक और 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक बच्चों पहली डोज लगी है।
ये भी पढ़ें : आईबी के अलर्ट के बाद कांवड़ मेले में बढ़ाई गई सुरक्षा, QRT टीम भी तैनात