केदारनाथ धाम में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सिर्फ 48 दिनों में बाबा केदार के दर्शन के लिए 11 लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारपुरी पहुंच चुके हैं। श्रद्धा की इस ऐतिहासिक यात्रा ने प्रदेश की आर्थिकी को भी नई ऊर्जा दी है। यह केवल एक तीर्थ यात्रा नहीं बल्कि उत्तराखण्ड की आर्थिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक बन चुकी है।