5 G In Uttarakhand : देश के कई राज्यों के साथ ही अब उत्तराखंड में भी 5 g सर्विस शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 5 g सेवाओं का शुभारंभ करते हुए जिओ को बधाई दी है। सीएम धामी का कहना है कि जिओ का प्रदेश में अलग-अलग जगह पर नेटवर्क पहुंचाने के लिए बड़ा योगदान रहा है।
5 G In Uttarakhand : सीएम ने किया शुभारंभ
देहरादून वासी आज से 5जी सर्विस का आनंद ले सकेंगे। सीएम धामी ने प्रदेश में जिओ की 5G सर्विसेज को लॉन्च करते हुए कंपनी को बधाई दी है। सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड के देहरादून में 5 g सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभागों और छात्रों के साथ व्यापारी को भी सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
5 G In Uttarakhand : बता दें कि अक्टूबर 2022 में पीएम मोदी ने देश में 5जी सेवा का शुभारंभ किया था। ऐसे में अब दून के लोग भी 5G स्पीड का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन अभी भी प्रदेश के कई ऐसे गांव है जहां पर मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता है।