Health Minister inspected the hospital : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित बी.डी. पांडे हॉस्पिटल का औचिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे अब तक प्रदेश भर के 76 जिला मुख्यालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर चुके है। सरकार अब प्रत्येक मरीज को निःशुल्क दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही 104 व 108 की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
Health Minister inspected the hospital : बी.डी.पांडे हॉस्पिटल पहुंचे मंत्री धन सिंह
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि गम्भीर रोगियों के लिए सरकार की तरफ से उसे फ्री एयरलिफ्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया बी.डी. पांडे अस्पताल की व्यवस्थाओं से वे पूरी तरह संतुष्ट है।
Health Minister inspected the hospital सरकार प्रदेश भर के हॉस्पिटलों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है ताकि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को रेफर न करना पड़े। उन्होंने कहा सरकार ने 1 लाख लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री में कराने के साथ ही उन्हें चश्मे देने का लक्ष्य रहा है। उत्तराखंड के लोगों की हेल्थ आईडी बनाने पर सरकार विचार कर रही है जिसमें मरीज व्यक्ति का पूरा लेखाजोखा रहेगा।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, सीएम घोषणा के बाद आदेश जारी