Aanchal Cafe In Uttarakhand : उत्तराखंड को अपना पहला आंचल कैफे मिल गया है। प्रदेशभर में उत्तराखंड का अपना दूध उत्पादन ब्रांड आंचल डेरी आंचल कैफे खोलने की कवायद कर रहा है। जिसकी शुरुआत आज से देहरादून में हो गई है।
Aanchal Cafe In Uttarakhand : देहरादून में शुभारंभ
दुग्ध विभाग ने शहीदों के परिजनों, युवाओं और आंदोलनकारियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आंचल कैफे खोलने की एक नई पहल की है। विभाग ने पहले चरण की शुरुआत आज देहरादून के घंटाघर स्थित एमबीडी कंपलेक्स में आंचल कैफे का शुभारंभ कर की। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंचल कैफे की शुरुआत करते हुए कहा की दुग्ध से जुड़े कई कंपनियां कैफे संचालित करती है ऐसे में आंचल डेरी को और बढ़ावा देने के लिए नई सोच के साथ आंचल कैफे की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा की इस कैफे के जरिए तमाम लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही उत्तराखंड के अपने दुग्ध ब्रांड को भी अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
Aanchal Cafe In Uttarakhand : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के बाद प्रदेश में शहीदों के परिजनों, युवा, महिला सशक्तिकरण और आंदोलनकारी को रोजगार दिए जाने को लेकर एक नई पहल की गई है। बता दे कि पहले चरण के तहत प्रदेश भर में 100 आंचल कैफे खोले जाने है जिसमें 10 कैफे देहरादून में खुलेंगे।