देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित एक़ शराब की दुकान का प्रशासन की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया है। एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनियमित्ताएं पाई गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है। उन्होने बताया कि दुकान से काफी गंदगी फैलाने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही शराब की कैंटीन में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कैंटीन और शराब की दुकान का एक-एक लाख रुपए का चालान काटा गया है. साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई है