Amit Shah Visit Uttarakhand गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस और बीजेपी हुए एक दूसरे पर हमलावर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही FRI में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और 3 घंटे तक वह उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में भी मौजूद रहेंगे। जहां वो 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर भी पार्टी संगठन, सीएम समेत तमाम नेताओं से चर्चा करेंगे……,वहीँ अमित शाह के दौरे को लेकर जहाँ भाजपा उत्साहित दिख रही है तो वहीँ कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा की उनके दौरे से राज्य को क्या लाभ मिलेगा या अमित शाह का यह दौरा पहले दौरे की तरह हवा-हवाई साबित होगा

 

Amit Shah Visit Uttarakhand

कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है की अमित शाह के दौरे से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा, और अमित शाह का यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का वातावरण तैयार कर रहा है, इसके साथ ही राज्य के प्रति अमित शाह का जो लगाव है उसका लाभ हमें मिलने वाला है। वही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है की, उत्तराखंड कोई भी आये देवभूमि में उनका स्वागत है,, लेकिन उनके दौरे से क्या लाभ मिलेगा?? राज्य में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर क्या वो दिशा निर्देश देंगे?लेकिन जनता से डबल इंजन का वादा किया था वो उत्तराखंड की धरती पर कब उतरेगा, साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने उनके दौरे को लेकर सवाल खडे किए है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mou Sign In Uttarakhand समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य किया एम.ओ.यू,विद्यार्थियों को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा प्रशिक्षण

Thu Oct 5 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में गुरूवार को सचिवालय में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप, स्विटजरलैंण्ड के मध्य समझौता ज्ञापन किया गया। उत्तराखण्ड में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यटन […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में