Anand Bardhan Badrinath Inspection:मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बदरीनाथ धाम का किया निरीक्षण, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का लिया अपडेट

 

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बदरीनाथ धाम पहुँचकर धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, बद्रीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

 

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का मई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ व जी फेज के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल,बिजली आपूर्ति,शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रम्ह कपाल,रिवर फ्रंट,आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में पहुंचे व्यापारियों और अन्य लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरस्त कर लिया गया है।

 

जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है। नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है। जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mrityunjay Kumar Narayan Inspection:जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, जन्मों के पंजीकरण निर्धारित समय सीमा पर करने के दिए निर्देश

Sat Apr 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला में जन्म मृत्यु पंजीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में