Ankita Murder Case In Uttarakhand : अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने गंभीर आरोप लगाए है। ड्राइवर ने विनोद आर्य पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के प्रयास करने को लेकर कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए है।
Ankita Murder Case In Uttarakhand : कोर्ट में कराया बयान दर्ज
पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। वही पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है पुलिस ने विनोद आर्य के घर पहुंच कर उन्हें हिरासत में लिया है और साथ ही पीड़ित के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए है। बता दे की कोर्ट में पेश होने के दौरान युवक अचानक सर में दर्द का बहाना बनाकर भरा गया उस
समय युवक का कहना था कि उसे कुछ देर का समय चाहिए और कई घंटे बाद युवक ने फिर से कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए लेकिन युवकों के बयानों की प्रमाणित प्रतिलिपि पुलिस को नहीं मिल पाई जिसके बाद पुलिस ने विनोद आर्य को नियम अनुसार उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस युवक के बयानों की प्रमाणित प्रति लिप्त हासिल करने के बाद अगली कार्रवाई तय करेगी।
Ankita Murder Case In Uttarakhand : एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि ज्वालापुर कोतवाली ने विनोद के खिलाफ उनके ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है रिपोर्ट में पीड़ित ने विनोद के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित ने विनोद आर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।