Anniversary Of Khatima Firing : सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आंदोलनकारियों का बलिदान हमेशा रहेगा याद

Anniversary Of Khatima Firing : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 1 सितंबर खटीमा गोलीकांड की 29वी बरसी के अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक में गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी की प्रतिमाओं का अनावरण किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शहीद आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित करी।

Anniversary Of Khatima Firing

खटीमा गोलीकांड की बरसी आज

उत्तराखंड राज्य के निर्माण लिए हुए आंदोलन में 1 सितंबर 1994 के दिन उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा नगर में निहत्ते राज्य आंदोलनकारीयो पर चलाई गई गोलियों ने सात आंदोलनकारियों की शहादत ले ली थी। उन सात आंदोलनकारी की याद में हर वर्ष 1 सितंबर को खटीमा गोली कांड की बरसी के अवसर के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष भी खटीमा नगर के मुख्य चौराहे पर नवनिर्मित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक में स्थापित की गई शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Anniversary Of Khatima Firing

इस अवसर पर केंद्र रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं राज्य आंदोलनकारी मौके पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य निर्माण के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों के सपनों को सच करने वाले उत्तराखंड राज्य का निर्माण करें और हम इसके लिए लगातार काम भी कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हम राज्य निर्माण के लिए अपनी आहुति देने वाले शहीदों को सम्मानित कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंपूर्व मंत्री हरक तक पहुंची विजिलेंस की आंच, टीम ने बेटे के कॉलेज दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मारा छापा

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vidhansabha Speaker Baithak : मानसून सत्र की तैयारियों की विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा, पुलिस के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक

Fri Sep 1 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Vidhansabha Speaker Baithak : विधानसभा में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अधिकारियों को अहम निर्देश देते हुए विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी ने कहा कि हर विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा को लेकर […]
Vidhansabha Speaker Baithak

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में