केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर से एवलान्च आया इस दौरान बर्फ का गुबार उठा और कुछ देर बाद गहरी खाई में समा गया। सेक्टर अधिकारी कैदारनाथ द्वारा बताया गया कि सुबह 5:6Am लगभग पर गाधी सरोवर के उपर से एवलान्च आया है लेकिन किसी जानमाल का नुकसान नही हुआ है। बता दें कि चोराबाड़ी में बीती आठ जून को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी. बीते साल मई और जून में भी चोराबाड़ी से लगे कंपेनियन ग्लेशियर क्षेत्र में पांच बार हिमस्खलन हुआ था.
Next Post
CM listened to people's problems : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनी
Sun Jun 30 , 2024