उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा शुरू हो गई है और अब तक चालीस हज़ार यात्री शीतकालीन यात्रा में चारो धामों में आ चुके है शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शीतकालीन यात्रा गेम चेंजर साबित हो रही है जब छ महीने कपाट खुले होते थे तो यहां के सभी प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग भी छ महीने ही अपना रोजगार करते थे लेकिन शीतकालीन यात्रा से अब १२ महीने लोगो को रोजगार मिल रहा है जो एक उत्तराखंड के लिए नया अध्याय है आने वाले दिनों में इससे लोगों को और ज़्यादा रोजगार मिलेगा लोगों। राज्य में हर दृष्टि से शीतकालीन यात्रा सुखद रहेगी।
Next Post
Uttarakhand Parvasi Sammelan:12 जनवरी को देहरादून में लगेगा प्रवासियों का जमावड़ा, उत्तराखंड में होगा अंतराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन
Sat Jan 4 , 2025