Avalanche Rescue : चमोली के माणा में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है और अधिकारियों से अपडेट ले रहे है ऐसे में सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की ग्राउंड जीरो पर मॉनिटरिंग की सीएम धामी ने माणा एवलांच की घटना का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी ली। सीएम ने जोशीमठ हेलीपेड में घायलों का हाल चाल जाना हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बता दें कि चमोली हादसे पर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार मॉनिटरिंग कर रहे है पीएम मोदी ने भी सीएम धामी से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
बद्रीनाथ धाम के पास माणा में हुई हिमस्खलन की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के लिए सेना द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महोदय द्वारा जोशीमठ पहुँचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने जोशीमठ आर्मी हैलीपैड पर घटना में प्रभावित हुए श्रमिकों का हाल जाना। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार सहित सेना, आईटीबीपी बीआरओ के अधिकारी मौजूद है।