Ayushi Return Home From Ukraine : यूक्रेन पर रूस के खारकीव में भीषण बमबारी के बाद के हौसला दिखाते हुए पैदल जान बचाकर नैनीताल की बेटी आयुषी लगभग 7 दिनों के बाद आज अपने परिवार के पास नैनीताल पहुंची। आयुषी ने अपनी दास्तान सुनाई तो रौंगटे खड़े हो गए।
खंडर में तब्दील हुआ यूक्रेन-आयुषी
नैनीताल की रहने वाली आयुषी जोशी वर्ष 2019 में एम.बी.बी.एस.की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यूक्रेन के खारकीव गई थी। इस समय वो एम.बी.बी.एस.थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। आयुषी ने यूक्रेन की परिस्थितियों को नजदीक से देखने के बाद डरी सहमी आयुषी ने बताया कि खारकीव में थोड़ी थोड़ी देर में एलर्ट सायरन बजने के थोड़ी देर बाद ही शहर में रूसी वायुसेना ने हवाई हमला कर देती थी जिसके बाद हॉस्टिल में रह रहे भयभीत स्टूडैंट्स बंकरों की तरफ भागने लगते थे। आयुषी ने बताया बंकरों में रहने के दौरान जब खाने पीने का सामान खत्म हो गया तो हौसला दिखाते हुए वहां से पैदल निकल गई इस दौरान यूक्रेनी नागरिकों ने उनकी काफी मदद जबकि भारतीय दूतावास की तरफ से मदद उन्हें पौलेंड पहुंचने पर मिली जहां उन्हें खाने और रहने के लिए आसरा मिला। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के खारकीव मैट्रो में भी शहर छोड़ने वाले की भीड़ लगी हुई है। जब 2019 में वह खारकीव गई थी तो खूबसूरत शहर को देखकर दंग रह गई थी और अब युद्ध के दौरान पूरा शहर खण्डहर में तब्दील हो गया है।