Bageshwar Election Result Date:
बागेश्वर विधानसभा उप चुनावों में कल शुक्रवार को मतगणना होनी है. जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह आठ बजे से बागेश्वर डिग्री कॉलेज में मतगणना शुरू हो जाएगी. जिसके लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. बता दें की बागेश्वर उप चुनाव में 56.88 फीसदी मतदान हुआ है और बीजेपी कांग्रेस सहित पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. विधानसभा चुनावों से कम मतदान यहां हुआ है इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. मतगणना से पहले आज सभी मतदान कर्मियों को डिग्री कॉलेज सभागार में ट्रेनिंग दी गई साथ ही उन्हें सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं.