भाजपा मुख्यालय देहरादून में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे बागियों पर कार्रवाई को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक के संबंध में बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी कार्यक्रमों की श्रृंखला पर चर्चा की गई। जिसमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, प्रचार प्रसार के लिए बनी टोली के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों के भव्य कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में बागी उम्मीदवारो पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी, इसकी सूची आने पर जिलाध्यक्ष इसको अमलीजामा पहनाएंगे।