Bulldozer On Encroachment : सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर

Bulldozer On Encroachment

Bulldozer On Encroachment : तहसील जसपुर के अंतर्गत सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को प्रशासन ने कमर कस ली है! आज से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है तहसील जसपुर अंतर्गत सरकारी भूमि तथा तालाबों, चक मार्गो ,नाले आदि से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु अतिक्रमणकारियों को एसडीएम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे ! जिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है उन स्थानों पर आज,से अभियान चलाते हुए मौके पर जाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

Bulldozer On Encroachment : जसपुर क्षेत्र में 148 घरों को चिन्हित किया गया

उच्च न्यायालय द्वारा तहसील क्षेत्र में गांव के तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें मूल रूप में लाने के आदेश पारित किए गए थे ! जिसमे सबसे पहले शुरुआत जसपुर के गांव रामनगर वन से की गई वही एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को 10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस पहले ही दे दिए गए थे !

Bulldozer On Encroachment : लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण को नहीं हटाया गया !एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत 1 जून से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की शुरुआत रामनगर वन से की गई जंहा 15 परिवारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिन्हें पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था जंहा आज कार्यवाही की गई और अतिक्रमण हटाया गया वही उन्होंने बताया की जसपुर क्षेत्र में 148 घरों को चिन्हित किया गया है जंहा नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें – ढाई लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले—बल्ले, धामी सरकार ने दी DA बढ़ाने की बड़ी सौगात

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Valley Of Flowers In Chamoli : आज से पर्यटकों के स्वागत के लिए खुली फूलों की घाटी, यहां बेहद अद्भुत है प्रकृति का नज़ारा

Wed Jun 1 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Valley Of Flowers In Chamoli : अगर आप भी प्रकृति प्रेमि है तो ये ख़बर है आपके लिए। आज से विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के दीदार करने के लिए खुल गई है। यहां सीजन […]
Valley Of Flowers In Chamoli

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में