Car Accident In Lalkuan : डंपर और कार की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत, बाल—बाल बची जान

Car Accident In Lalkuan : शनिवार का दिन लालकुआं निवासी एक परिवार के लिए काल बनकर आया। जहां नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-109 पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीजे जा गिरी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और कार सवार तीन लोगों को चोटें आई है।

कार सवार तीनों सेफ

आज लालकुआं के इंडियन ऑयल डिपो के निकट कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार तीन लोगों की मामूली चोटें आई है। बता दें कि कार सवार कालाढुंगी निवासी गुरमीत सिंह अपने पड़ोसी की कार लेकर अपनी बहन और छोटे भाई की बहू को लेकर शादी समारोह की शॉपिंग करने कालाढुंगी से बरेली जा रहे थे कि लालकुआं के निकट तेज गति से रोड पार कर रहे डंपर से अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार दूर तक घसीटते हुए रोड से नीचे गिरकर पलट गई। गनीमत रही की कार सवार लोगों ने सीट बैल्ट बांध रखी थी जिससे तीनों के मामूली चोटें आई है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार को सीधा कराया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Politics Of Uttarakhand : भाजपा में फिर उठी भितरघात की आंच, अब इस विधायक के आरोपों ने पार्टी को किया कटघेरे में खड़ा

Sat Feb 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Politics Of Uttarakhand : डबल इंजन की सरकार कहें या फिर भ्रष्टाचार मुक्त का पाठ पढ़ाने वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार में इन दिनों all is well नहीं है। आलम यह हैं कि पार्टी के एक […]
Uttarakhand Election 2022

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में