Chardham Yatra 2022 : उत्तराखंड में जहां एक तरफ चारधाम यात्रा पूरे जोर—शोर के साथ चल रही है तो इस बीच प्रदेश में मानसून की एंट्री यात्रा में खलल डालने का काम कर सकती है। मानसून की दस्तक से पहले ही बाबा केदार में तीर्थयात्रियों की संख्या घटने लगी है। इतना ही नहीं अब बाजारों, पैदल मार्ग और केदारपुरी में भी यात्रियों का दबाव पहले जैसा नहीं दिखाई दे रही है। सोनप्रयाग से प्रतिदिन यात्रियों की धाम रवानगी भी कम ही देखने को मिल रही है।
Chardham Yatra 2022 : धीमी पड़ी चारधाम की रफ्तार
इस साल 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा ने करीब डेढ़ माह में ही नए आयाम स्थापित किए लेकिन अब मानसून के चलते केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की संख्या कम होती हुई दिखाई दे रही है। जहां बाबा केदार में मई के 26 दिनों में 4,35,203 श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए तो जून के 19 दिनों में 3,11,547 यात्री धाम के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन 13 जून से धाम में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या घटती हुई दिखाई दे रही है।
Chardham Yatra 2022 : बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ खुद इस ओर इशारा कर रहे है कि मानसून की दस्तक के साथ ही केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। हरीश चंद्र गौड़ का कहना है कि 1 से 12 जून तक 2,17,803 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए जबकि 13—19 जून तक 93,744 तीर्थयात्री धाम पहुंचे।
एक नज़र केदारनाथ में 13—19 जून के आकंड़ों पर
13 जून को 19588, 14 जून को 19305 यात्रियों ने किए दर्शन
15 जून को 13230, 16 जून को 12228 श्रद्धालु पहुंचे धाम
17 जून को 10210, 18 जून को 9424 ने टेका धाम में मत्था
19 जून को 9759 तीर्थयात्रियों ने लिया आशीर्वाद
ये भी पढ़ें : योग की बयार में डूबा देश, पीएम से लेकर सीएम तक सभी रंगे योग उत्सव के रंग में