उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है भारी बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचाई तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा को देखते हुए लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में है और हालातों की मॉनीटरिंग कर रहे है। ऐसे में सीएम धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही सीएम ने प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.