दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोरगुल थम चुका है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सीएम धामी ने ताबड़तोड़ जनसभा और रोडशो से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Chandan kumar choudhary के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की।सीएम ने कहा स्थानीय लोगों का असीम उत्साह यह परिलक्षित करता है कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने जा रही है।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली की जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं। आम आदमी पार्टी का दिल्ली में कागजी विकास और झूठे वादे अब जनता के सामने उजागर हो चुके हैं वहीं कांग्रेस ने भी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति ही की है। दिल्ली की जनता अब इन दोनों दलों से थक चुकी है और बदलाव की ओर अग्रसर है। जनता-जनार्दन आगामी 5 फरवरी को अपने हर वादे को सच्चाई में बदलने वाली भाजपा को जिताएगी।
सीएम धामी ने दिल्ली में विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी Raaj Kumar Anand के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस दौरान सीएम ने कहा युवाओं, बुजुर्गों व मातृशक्ति से मिले असीम प्रेम-स्नेह व अभूतपूर्व जनसमर्थन से अभिभूत हूँ।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार जहाँ विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार, झूठ बोलने और राजनीति का स्तर गिराने में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी पार्टियों को सबक सिखाते हुए डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Dushyant Kumar Gautam के पक्ष में आयोजित रोड शो में उमड़ा जनसैलाब और देवतुल्य जनता के उत्साह व समर्थन को देख कर यहाँ से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय के प्रति आश्वस्त हूं।